घर में ही बहन बेटियों को तंग करने वाला साइको भेजा गया जेल

Youth India Times
By -
0


Published by- Ashok jaiswal

बलिया। घर में ही बहन, बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले एक युवक को सीयर चौकी प्रभारी ने 151 के तहत चालान कर दिया। मजिस्ट्रेट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।
जिले के उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सीयर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह को एक शिकायती पत्र देकर यह आरोप लगाया गया था कि रविंद्र प्रजापति पुत्र विजय शंकर प्रजापति उम्र 26 वर्ष जो कि अविवाहित है। वह अपने ही घर की बहन - बेटियों से गंदी हरकतें करता है। शिकायत पत्र को पढ़ने के बाद पुलिस उसके इस रवैये से हतप्रद रह गई। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस से प्रार्थना की गई थी कि वह सामाजिक लोक लज्जा तथा आबरू के डर से अभियोग पंजीकृत नहीं कराना चाहता है। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा इस प्रकार के गंदे कुकृत्य करने वाले दुर्दांत साइको को मौके पर ही दौड़ाकर अपनी हिरासत में ले लिया गया तथा धारा 151 जाफता फौजदारी में उप जिला मजिस्ट्रेट बेल्थरा रोड के समक्ष प्रस्तुत कर उसके कुकृत्यों से अवगत कराया गया। उप जिला मजिस्ट्रेट सर्वेश यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को कठोर दंड के फलस्वरूप उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना से उसके आस - पड़ोस के लोगों ने राहत की सांस ली। इस सम्बन्ध में सीयर चौकी प्रभारी आरके सिंह का कहना है कि समाज में निवास करने वाले ऐसे गंदे लोगों के प्रति सचेत होना पड़ेगा। कहा कि पुलिस ऐसे कुकृत्य करने वालों को ढूंढ ढूंढ कर उन्हें जेल भेजने का कार्य करती करेगी ताकि समाज के ऐसे गंदे लोगो से लोगों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)