मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद माने ग्रामीण
आजमगढ़। कंधरारापुर थाना क्षेत्र के गौरी नारायनपुर गांव में अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर मौके पर एसडीएम सगड़ी, तहसीलदार सगड़ी, सीओ सगड़ी और थानाध्यक्ष कंधरापुर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों द्वारा आश्वासन पर हम सभी गांव के लोग शान्त हुए। लालजीत यादव क्रांतिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने मूर्ति क्षतिग्रस्त किया उन पर कार्रवाई की जाय। यह घटना तीसरी बार हुई, जो शान्ति में खलल डालने का काम कर रही है। इस पर जल्द से जल्द जांच करके जो भी ऐसी हरकत किया है उनके ऊपर जल्द से जल्द विधिक कार्यवाही की जाय। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार, नीरज कुमार, रमेश यादव, दीपचंद पासवान, राम नारायण पासवान प्रधान, पप्पू पासवान प्रधान, घनश्याम यादव, आदि लोग गांव के उपस्थित थे।