आजमगढ़: पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। अनियंत्रित कार की टक्कर से हुए महिला के मौत के प्रकरण को लेकर गुरूवार को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगायी। पत्रक में मृतक के परिजनों ने सिधारी थाना पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।
सौंपे गये पत्रक में सिधारी थानाक्षेत्र निवासी असरफ अली पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया कि पीड़ित की शायदा खातून बीते 29 नवंबर 2020 की दोपहर को डा पंकज जायसवाल के यहां से दवा लेने जा रही थी कि रास्ते में सिधारी पुराना पुल तिराहे पर तेज गति से आ रही डिजायर कार ने उन्हें धक्का मार दिया गया। जिसमे उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार चालक व उनके साथी की पहचान की गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सिधारी थाने पर ले गयी। मृतक के पति मोहम्मद जलालुद्दीनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि चालक व उसके साथियों को सिधारी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया। आरोप है कि दोषियों के खिलाफ जब पीड़ित थाने पर जाता है तो वहां पर थाना पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार कर उसे भगा दिया जाता है। गुरूवार को प्रकरण में कार्यवाही को लेकर पीड़ित परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियां विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)