आजमगढ़: सऊदी कमाने गये युवक की हादसे में मौत

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूराखिजिर निवासी युवक सऊदी में ब्वायलर फटने से बुरी तरह घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलने पर उसके गांव में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार मुबारकपुर क्षेत्र के मोहल्ला पूरा खिजिर निवासी धर्मवीर शर्मा (30) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा तीन वर्ष पूर्व जीवकोपार्जन के लिए सऊदी गए थे। वे सऊदी के दोहा में रहकर एक कारखाना में नौकरी कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक गुरुवार को काम करते समय कारखाना में लगा ब्वायलर अचानक फट जाने से धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें दोहा के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जब स्वजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मृत धर्मवीर चार भाइयों में सबसे बड़ा थे। उनकी चार वर्ष की पुत्री बुलबुल व तीन वर्ष का एक पुत्र देवांश हैं। पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन का कहना है कि सऊदी से घर आने के लिए धर्मवीर ने 22 मार्च का प्लाइट का टिकट भी बुक करा लिए थे। परिवार के लोग सऊदी से शव घर लाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)