हर्षिता बालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में कोपागंज ने महरी को हराया

Youth India Times
By -
1 minute read
0

Published by- Ashok jaiswal


बलिया। बिल्थरारोड तहसील के सेमरी में आयोजित हर्षिता बालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में कोपागंज ने महरी को हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच का शुभारंभ जहां सीयर ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशिकांत तिवारी ने किया वहीं प्रतियोगिता का समापन सामाजिक कार्यकर्ता व विवेकानंद पीजी कालेज के प्रबंधक टी एन मिश्रा ने किया।
दो दिवसीय जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हर्षिता क्लब सेमरी के द्वारा किया गया था, जिसमें विभिन्न जनपदों आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया की टीमों ने भाग लिया। सोमवार को हुए फाइनल मैच में कोपागंज ने काफी रोमांचक मुकाबले में महरी को हराकर प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा। पुरस्कार वितरण समारोह में उपविजेता टीम महरी को उदयभान मिश्र एवं विजेता टीम को अवधेश मिश्र व टी एन मिश्रा ने ट्राफी प्रदान किया तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र, राजकिशोर यादव, पिंटू सर, प्रदीप मौर्य, आनन्द कुमार मिश्र, हेमंत कुमार मिश्र, राजेश मिश्र, सतीश मिश्र, बिट्टू मिश्र, अभय यादव, वीरेन्द्र यादव, हरेराम यादव, राजनाथ यादव संजीव मौर्य, आनन्द शर्मा, प्रेमशंकर मिश्र, अभिलाष श्रीवास्तव, प्रेमचंद मौर्य, संतोष सुधांशु, शशांक, सचिन, संजीत, वरूण राजभर एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025