सपना चौधरी के गाने पर झूमकर नाचे एसपी और इंस्पेक्टर
By -
Sunday, February 28, 2021
0
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक सुप्रीनटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी एसपी और इंस्पेक्टर डीजे फ्लोर पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। आईपीएस दीपांशु काबड़ा ने डॉक्टर मोनिका सिंह के ट्वीट को कोट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है कि डालगोना आलू दम खाने के बाद यह मैं और आईपीएस आरके विज हैं। हालांकि, कई यूजर्स सच में यह समझ बैठे हैं कि वीडियो में जो डांस कर रहे हैं वह दीपांशु काबड़ा और आईपीएस आरके विज ही हैं लेकिन ऐसा नहीं है। खुद दीपांशु काबड़ा ने भी इसी ट्वीट के रिप्लाई में यह बताया है कि वीडियो में वह नहीं हैं।
Tags: