बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
By -Youth India Times
Friday, February 26, 2021
0
Published by- ashok jaiswal बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर चट्टी के पास शुक्रवार की शाम दो बाइकों कीआमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नपं बिल्थरारोड के वार्ड नंबर 6 नई बस्ती निवासी मनीष गुप्ता (32) किसी कार्यवश बाइक से हल्दीरामपुर जा रहा था कि इसी बीच सामने से बाइक से आ रहे हल्दीरामपुर धरहरा निवासी सतेंद्र शर्मा (34) की उससे टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।