आजमगढ़: सीडीओ ने दो विभागों के प्रधान सहायकों का वेतन रोका

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने शनिवार को जिला उद्यान एवं कृषि विभाग का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही पर दोनों विभागों के प्रधान सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक वेतन आहरण पर रोक के भी निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी जिला उद्यान कार्यालय के निरीक्षण में बंद आलमारी को खोलवा कर देखी।जिसमें पुरानी फाललें रखीं थी, लेकिन उसकी साफ-सफाई ठीक नहीं थी। नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जीपीएफ व सर्विस बुक कई साल से अपडेट नहीं पाई गई। यहां तक की अधिकारी के हस्ताक्षर भी नहीं थे। जिस पर कार्यालय के प्रधान सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि और वेतन रोकने के निर्देश दिए। सिधारी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में भी साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं पाई गई। यहां भी कर्मचारियों के सर्विस बुक व जीपीएफ बुक अपडेट नहीं पाए गए। जिस पर कार्यालय के प्रधान सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टि व वेतन रोकने के साथ ही बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीडी उद्यान मनोहर सिंह, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश सिंह व जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी थे।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)