आजमगढ़। दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए मुंबई मशहूर बिल्डर व समाजसेवी निवासी समेदा आजमगढ़ जगदीश सिंह ने अधिवक्ता सेट बनवाने के लिए 100000 का चेक दीवानी बार के सभागार में प्रदान किया दीवानी बार के मंत्री पंडित देव नारायण शुक्ला ने बड़े हर्ष के साथ स्वागत किया और स्वागत की घड़ी में अध्यक्ष श्री राम प्यारे सिंह ने कहा कि श्री सिंह ने हमें आश्वस्त कराया है कि आगे भी हम बाहर के निर्माण में अपने पास से पैसा देते रहेंगे. इस पर समाजसेवी जगदीश सिंह ने कहा कि यहां पर जो हमें मान सम्मान हुआ उससे लगता है कि मैं यहीं पर रख बस जाऊं. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्यारे सिंह ने किया संचालन मंत्री पंडित देव नारायण शुक्ला ने किया.माल्यार्पण हवलदार सिंह एडवोकेट महिपाल सिंह लोकपाल सिंह रणजीत सिंह केपीएस थाना राजेंद्र प्रसाद सिंह अरुण कुमार पांडे ध्रुव मिश्रा ने किया।
समाजसेवी ने दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता सेट बनवाने के लिए प्रदान किया एक लाख का चेक
By -
Friday, February 19, 2021
0
Tags: