आजमगढ़। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद मऊ के पुलिस आफिस स्थित प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, वाचक कार्यालय, पासपोर्ट सेल, शिकायत प्रकोष्ठ, साइबर सेल, अभिसूचना शाखा, क्राइम ब्रांच का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपूर्ण चरित्र पंजिकाओं का वार्षिक मन्तव्य पूर्ण समय से पूर्ण करने एवं लम्बित पत्रावलियों को निस्तारित करने के साथ-साथ रजिस्टरों के रख-रखाव, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय से पेंशन भुगतान, कर्मचारियों का वेतनध्यात्रा भत्ता भुगतान, जी0पी0एफ0 पासबुकों में ब्याज लगाकर कर्मचारियों को अवलोकित कराने के साथ ही अपराधियों का डोजियर तैयार कराने एवं चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कराने के साथ-साथ ही पासपोर्ट में प्राप्त आवेदनों का समय से सत्यापन एवं निस्तारण कराने एवं शिकायतकर्ताओं द्वारा की गयी शिकायत का यथासम्भव निस्तारण करते हुए उनका फीडबैक भी लेने के निर्देश दिये गये।