आजमगढ़: आश्वासन नहीं, मांग पूरी होने तक चलेगा धरना-बृजेश

Youth India Times
By -
0

मांगों के समर्थन में डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षकों का धरना छठवें दिन जारी
आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में डीआईओएस कार्यालय पर विभिन्न मागों के समर्थन में चल रहे धरना प्रदर्शन शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि अधिकारी के सिर्फ आश्वासनों पर आंदोलन नहीं समाप्त होगा। जब तक शासन प्राप्त एनपीएस से सम्बन्धित अनुदान का एक-एक पैसे का स्थानांतरण शिक्षकों के खाते में नही हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डीआईओएस ने एनपीएस के साथ साथ संघ की सत्रह सूत्री मागों को लेकर जो आख्या दी गई है ,वह पूरी तरह से भ्रामक है। इस मौके पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश राय, दिवाकर तिवारी, मुन्नू यादव, अवधेश त्रिपाठी, प्रभाकर राय आदि दर्जनों शिक्षक शामिल रहे। अध्यक्षता बृजेश राय व संचालन विजय कुमार सिंह ने की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)