आजमगढ़: दादा जयराज शर्मा ने नाई समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया-अवधेश
By -
Saturday, February 27, 2021
0
आजमगढ़। नाई समाज कार्यालय हरबंशपुर में नाइस समाज के मसीहा दादा जयराज शर्मा की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम जयराम शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए नाई समाज युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि दादा जयराज शर्मा ने नाई समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने पत्तल, पुरवा जैसे घृणित कार्य को छुड़वा कर गांव में रहने वाले नाई समाज को न्याय दिलाने का कार्य किया। दादा जयराज शर्मा का जीवन सादगी, ईमानदारी, त्याग व कुर्बानी की खुली किताब रहा है। प्रदेश अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने पुण्यतिथि के अवसर पर दादा जयराज शर्मा के नाम से आजमगढ़ जिले में स्मृति भवन व मूर्ति अनावरण की घोषणा की और कहा कि 12 माह के अंदर स्मृति भवन व मूर्ति अनावरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
Tags: