आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र से सोमवार की सुबह अपहृत युवती को पुलिस ने शुक्रवार को सुबह सकुशल बरामद करते हुए अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवती को परिवार वालों को सौंप दिया जबकि अपहरण के आरोपी युवक को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर कंधरापुर पुलिस ने आरोपी हमजा पुत्र गुफरान निवासी जल्लुपुर थाना कन्धरापुर को मन्दुरी से गिरफ्तार करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।