आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय कस्बा में बुधवार की सुबह 9:00 बजे बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसका एक साथी भी घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के इटैली लाटघाट निवासी बाबूलाल सिंह पटेल 50 साल अपने मित्र रणविजय सिंह 45 साल ग्राम धनछुला थाना जीयनपुर निवासी के साथ ठेकमा क्षेत्र स्थित रिश्तेदार के यहां शादी के समारोह में जा रहे थे । रानी की सराय बाजार के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। उसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ ट्रक की चपेट में आने से बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं इस हादसे में बाइक चला रहे रणविजय सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी समेत मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।