छात्रसंघ बहाल न करके विवि अपने भ्रष्ट कारनामों पर डाल रहा पर्दा-अमित

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्त्व मे छात्र नेता अजय यादव सम्राट कि अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के आंदोलन का 218वां दिन भी जारी रहा।
अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता अमित द्विवेदी व सुधीर यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार चरम पर हो रहा है और छात्रों का शोषण जारी है। तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिसे छात्रसंघ बंद कर के विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी काली कलई छुपाना चाहती है। लेकिन हम लड़ेंगे तब तक जब तक लहू का आखरी कतरा हमारी रगों में दौड़ता रहेगा जब तक छात्रसंघ बहाल नहीं हो जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और छात्रसंघ बहाल करा कर ही दम लेंगे।
इस मौके पर छात्र नेता राहुल पटेल अछयवीर क्रांति चंद्रशेखर अधिकारी मसूद अंसारी आनंद सांसद यशवंत यादव अभिषेक यादव प्रकाश सिंह सुनील पटेल मयंक प्रसाद चंदन चैधरी सुधीर गुप्ता सिद्धार्थ गोलू सुजीत मल्ल सत्येंद्र यादव तेजस चतुर्वेदी वैभव सिंह कर्नल मिश्र आशीष पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)