पूरी दुनिया को भारत के स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा-मोदी

Youth India Times
By -
2 minute read
0



नई दिल्ली। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेल्थ सेक्टर में बजट प्रावधानों के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर एक वेबिनार को संबोधित किया। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ मिलकर पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य सेक्टर पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने इस दौरान करोनो वैक्सीन को लेकरजनता को संबोधित किया । पीएम मोदी ने कहा इस साल के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वो अभूतपूर्व है। ये हर देशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा आज पूरे विश्व में भारत के हेल्थ सेक्टर की प्रतिष्ठा और भारत के हेल्थ सेक्टर पर भरोसा नए स्तर पर है। उन्होंने आगे कहा कोरोना के दौरान भारत के हेल्थ सेक्टर ने जो मजबूती दिखाई है, अपने जिस अनुभव और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, उसे दुनिया ने बहुत बारीकी से नोट किया है।पीएम मोदी ने कहा भारत को स्वस्थ रखने के लिए हम 4 मोर्चों पर एक साथ काम कर रहे हैं। पहला मोर्चा है, बीमारियों को रोकने का यानि दूसरा मोर्चा, गरीब से गरीब को सस्ता और प्रभावी इलाज देने का है। आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं यही काम कर रही हैं। तीसरा मोर्चा है, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की फनंदजपजल और फनंसपजल में बढ़ोतरी करना। चैथा मोर्चा है, समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड पर काम करना। मिशन इंद्रधनुष का विस्तार देश के आदिवासी और दूर-दराज के इलाकों तक किया गया है। टीबी को लेकर पीएम मोदी ने कहा देश से टीबी को खत्म करने के लिए हमने वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा है। टीबी भी पदमिबजमक चमतेवद के कतवचसमजे से ही फैलती है। टीबी की रोकथाम में भी मास्क पहनना, तीनों ही अहम हैं। देश को वेलनेस सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, क्रिटिकल केयर यूनिट, हेल्थ सर्विलांस इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक लैब्स और टेली मेडिसीन चाहिए। हमें हर स्तर पर काम करना है, हर स्तर को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी ने आगे कहा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमें देश के दूर-दराज के क्षेत्र में भी, जहां चाहे सिर्फ एक नागरिक ही हो, वहां हमें तक पहुंचना है, ये हमारा मिजाज होना चाहिए और इस दिशा में हमें पूरी कोशिश करनी है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025