आजमगढ़: अजीत सिंह हत्याकाण्ड में शामिल शूटर मुस्तफा गिरफ्तार
By -
Thursday, February 25, 2021
0
आजमगढ़। लखनऊ के विभूति खंड में 6 जनवरी को हुए अजीत सिंह हत्याकाण्ड में शामिल शामिल शूटर मुस्तफा को पुलिस ने बागपत से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य शूटरों की तलाश में विभूतिखंड पुलिस की एक टीम बुधवार को अचानक आजमगढ़ आयी और रात 10 बजे तक तीन जगहों पर दबिश दिया। हालांकि शूटरों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक इसी जगह से एक शूटर संदीप बाबा पकड़ा गया था और एक मददगार बन्धन ने आजमगढ़ की कोर्ट में ही समर्पण किया था। पुलिस को भनक लगी थी कि दो शूटर समर्पण करने की फिराक में आजमगढ़ में डेरा डाले हुए हैं।
Tags: