आजमगढ़: संदिग्ध नाबालिग लड़की को राजकीय रेलवे पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर शनिवार को चेकिंग के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस को प्लेटफार्म नंबर एक पर ओवर ब्रिज के पास एक नाबालिग लड़की संदिग्ध में मिली । जिससे पुलिस ने पूछताछ की । घर से नाराज होने का मामला सामने आया । पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के सेमा गांव निवासनी 16 वर्षीय जया गौतम पुत्री रघुनाथ अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज चल रही थी । शनिवार को सुबह घर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन आ गयी । जीआरपी थाने की पुलिस विभिन्न संदिग्ध स्थानों चेकिंग अभियान कर रही थी । उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर जया गौतम पर नजर पड़ गयी । पुलिस ने नाबालिग लड़की को थाने लेकर आ गई । और पूछताछ में जुट गई। पूछताछ पर बताई की मैं दिल्ली जा रही हूं किंतु उसके पास टिकट नहीं था । परिजन के बारे में बताया। पुलिस द्वारा उसके परिजनों से वार्ता करने पर बताएं कि घर से बिना बताए नाराज होकर निकल गई है। परिजनों को सूचित करते हुए नियमानुसार चाइल्ड लाइन को सूचित कर बाल कल्याण समिति आजमगढ़ को उक्त लड़की को उचित संरक्षता मैं दिए जाने हेतु सुपुर्द किया गया।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)