आजमगढ़: जनरथ बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर, आधा दर्जन घायल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर शादीपुर पोखरा के पास मंगलवार की बीती रात लगभग 11.00 बजे आजमगढ़ से जौनपुर तक की तरफ जा रही जनरथ बस आजमगढ़ की तरफ आ रही ट्रक से टकरा गई। बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गये। सूचना पर ठेकमा चैकी इंचार्ज संजय सिंह पहुंच घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा भेजवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया। गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर संदीप पुत्र नंदलाल तुन बौरहवा जिला खलीलाबाद को जिला अस्पताल में भेज दिया गया। ठेकमा चैकी प्रभारी ने बताया कि जनरथ बस में जो लोग थे उनको हल्की-फुल्की चोटें आई थी जिनका इलाज करा कर छोड़ दिया गया। ट्रक ड्राइवर को ज्यादा चोट आई थी जिसका इलाज चल रहा है। हालत में सुधार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)