जन्मदिन के दिन बाइक पर काल बनकर गिरा हाईटेंशन तार, तीन की मौत

Youth India Times
By -
0





Published by-Ashok Jaiswal


डीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश 

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के लालझरी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के पास बुधवार को बाइक से जन्मदिन के लिए केक लेकर जा रहे तीन युवकों के उपर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। इस हादसे में तीनों युवकों की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहराया है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार दलजीत टोला निवासी अनुज सिंह (20) पुत्र सुनील सिंह का बुधवार को जन्मदिन था। वह अपने जन्मदिन का केक लेने अपने मित्र सोनू गुप्ता (18) पुत्र महेंद्र गुप्ता तथा छोटू सिंह (18) पुत्र भुटेली सिंह के साथ बाइक से बैरिया बाजार को रवाना हुआ। केक खरीदने के बाद जब तीनों मित्र बाइक से वापस घर लौट रहे थे कि लालझरी देवी इंटर कॉलेज के पास अचानक हाईटेंशन तार टूट कर उनके उपर गिर गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए तथा मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आनन-फानन में जीन बाबा स्थान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही जाम समाप्त हो गया ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)