सेवा निवृत्त अध्यापिका आशा सिंह ने सपरिवार किया राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण

Youth India Times
By -
0



Report by- ashok jaiswal

बलिया। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि के दौरान यह साबित हो गया है कि यह मंदिर राष्ट्र मंदिर बन रहा है तथा राम सब में हैं व सबके हैं, राम जन-जन के हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए जहां छोटे बच्चे भी गुल्लक के माध्यम से समर्पण निधि रामलला को अर्पित कर रहे हैं तो मजदूर, भिखारी, ठेला-खोमचा, रिक्शा चालक भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग कर रहे हैं। देश के प्रत्येक क्षेत्र चाहे पूरब से लेकर पश्चिम हो या उत्तर से लेकर दक्षिण सभी दिशाओं से हर जाति, मजहब, पंथ के लोग राममंदिर के लिए दान दे रहे हैं। 



इसी अभियान के तहत बिल्थरारोड नगर पंचायत के पन्नालाल कटरा को वहां के प्रबुद्धजनो ने मुहल्ले का नामकरण श्रीरामपुरम कालोनी करते हुए समर्पण राशि समर्पित की। श्यामसुन्दरी बालिका इंटर कॉलेज बिल्थरारोड की सेवा निवृत्त अध्यापिका आशा सिंह पत्नी स्व० रमाशंकर सिंह ने शनिवार को अपने पुत्रों आशीष सिंह व मनीष सिंह के साथ ही अपने पौत्र व पौत्रियों संग परिवार के हर सदस्य के नाम से निधि समर्पित कर समर्पण टोली को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, सतीश तिवारी, विनय सिंह, डा० आलोक गिरी, प्रवीण नारायण, रजत गोयल, देव नन्दन, पंकज, रघु बाबा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)