सीयर पुलिस चौकी प्रभारी की तत्परता से महिला का गायब पैसा वापस मिला

Youth India Times
By -
1 minute read
0


Published by- Ashok jaiswal

बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खटंगी गांव निवासी एक महिला का बिल्थरारोड में बाजार में गिरा पैसा सीयर पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह की तत्परता से वापस मिल गया। पुलिस की इस कार्रवाई पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा वह उन्हें धन्यवाद देने से अपने आप को नहीं रोक सकी।
जानकारी के अनुसार खटंगी गांव निवासिनी किरण सिंह पुत्री बृजभान सिंह किसी काम से बिल्थरा रोड नगर में आई हुई थी। इस दौरान एक दुकान से उसने कुछ सब्जियां आदि खरीदी। खरीदारी करते समय उसका उन्नीस सौ रुपया किसी तरह पर्स से गिर गया। बिल्थरारोड से वापस चौकिया मोड़ तक पहुंचने पर जब उसने अपना पर्स चेक किया तो उसमें रखा उन्नीस सौ रुपया गायब मिला। यह देख वह आवाक रह गई। बाद में वह वापस रोते हुए पुलिस चौकी सीयर पहुंची तथा वहां मौजूद पुलिस प्रभारी से अपना दुखड़ा सुनाया। महिला की शिकायत पर तत्काल प्रभारी पुलिस चौकी ने महिला को साथ लेकर उक्त दुकान जहां से उसने खरीदारी की थी, जा धमके तथा दुकान के अगल-बगल के अन्य दुकानदारों को इकट्ठा करके घटना के बारे में जानकारी दी। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि महिला ने जिस दुकान से सामान खरीदा था उसका पैसा उसी के पास गिर गया था। पुलिस ने उस व्यक्ति से महिला का गायब हुआ पूरा पैसा वापस कराया। पैसे पाकर महिला के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पुलिस के इस सहयोग के लिए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025