आज़मगढ़ : दुधमुहे जुड़वाँ बच्चों की मौत मामले की जांच करेगी टीम

Youth India Times
By -
0

डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन


आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में शनिवार को पैकेट के दूध पीने से दो मासूम बच्चों की मौत मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी व एक चिकित्सक भी सदस्य रहेंगे। बता दें कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव में आंगनबाड़ी योजना के अंतर्गत पैकेट का दूध बच्चों को पिलाने के लिए वितरित किया गया था। बताया जा रहा है कि यह दूध 6 माह से ज्यादा उम्र के बच्चों व उनकी मांओं के लिए था लेकिन घटना में दो मां के जुड़वा बच्चों को घोल बनाकर पिला दिया गया। रात में दूध पीने के बाद तड़के दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)