आजमगढ़: प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा की सरकार-विभ्राट

Youth India Times
By -
0

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने पंचायती चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव पर कमर कसने का किया आहवान

आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मोहब्बतपुर गांव में स्थित बाबू नक्की सिंह महाविद्यालय में रविवार को प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री युवा एवं खेलकूद कल्याण मंत्री डा0 विभ्राट चन्द्र कौशिक ने भाजपा के बूथ व मण्डल अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक किया । जिसमें पंचायती चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा कर कमर कसने को कहा। काशीपुर की घटना पर मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे भारतीय जनता पार्टी संगठन के तरफ से मुबारकपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। इस जिम्मेदारी को मैं पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाऊंगा। हमें विधानसभा चुनाव 2022 को हर हाल में जितना है। इसके लिए हम पंचायती चुनाव से तैयारी करना शुरू कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में आजमगढ़ व प्रदेश के अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया। इसलिए प्रदेश में पुनः हमारी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार के उपलब्धियों को गिनाया और मण्डल अध्यक्षों से आहवान किया की अभी कमर कसकर आगे आने वाले चुनाव में पूरी मजबूती से उतर जाए। उन्होंने काशीपुर की घटना का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना दर्दनाक है। इसके सम्बन्ध में जांच बैठा दी गई है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबचन चैहान व संचालन डा 0 माहेश्वरी कांत पाण्डेय ने की।
बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मण मौर्य, हरेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, अरविंद सिंह, दुर्गविजय यादव, सूरज सिंह, अमित सिंह, विनोद सिंह, हरेंद्र मौर्य, प्रभात सिंह, सिटू राय, राकेश चैहान, आशीष गुप्ता, विभा बरनवाल, जूही श्रीवास्तव, जूठन चैधरी, सत्यम पांडेय अवनीश मिश्रा, आनंद देव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)