एम0एम0डी0 पब्लिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 195 परीक्षार्थी हुए पास, 255 ने दी थी परीक्षा

Youth India Times
By -
0



रिपोर्ट - अशोक जायसवाल
बलिया। बिल्थरारोड के ससना बहादुरपुर स्थित एम0एम0डी0 पब्लिक स्कूल में रविवार को सम्पन्न प्रवेश परीक्षा में कुल 195 परीक्षार्थियों ने अर्हता प्राप्त की। 
स्कूल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की अवधि तक चले प्रवेश परीक्षा में कुल 255 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के 20 कक्षों में 20 कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में हुई उक्त प्रवेश परीक्षा में कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्ण अनुपालन किया गया। परीक्षा का परिणाम भी अपरान्ह में जारी किया गया, जिसमें 195 बच्चे प्रवेश परीक्षा में सफल रहे। अगली प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में प्रिंसिपल डा0 वेदप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि वह आगामी 5 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से स्कूल परिसर में ही आयोजित होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)