10 बदमाशों ने एक परिवार पर की अंधाधुंध की फायरिंग, एक मरा, तीन गंभीर

Youth India Times
By -
0

पुरानी रंजिश को लेकर हुई घटना, पूर्व में हो चुकी हैं कई हत्याएं
बुलंदशहर। उत्तर के बुलंदशहर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने रविवार सुबह 10 बजे ही घर से निकले एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करते हुए कार सवार दस बदमाश वहां से फरार हो गए। पुरानी रंजिश की वजह से पुलिस ने इस परिवार को गनर भी उपलब्ध करवा रखा है। फायरिंग में गनर, पिता-पुत्र सहित एक तमाशबीन को गोली लग गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही आनन-फानन में आला अधिकारी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एडीजी राजीव संभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उधर, फायरिंग में घायल सभी की हालत नाजुक थी। जानकारी के अनुसार पुत्र की मौत हो गई है। वहीं बाकी तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें गौतमबुद्धनगर के कैलाश हस्पताल में भर्ती करवा गया है। थाना ककोड़ के गांव धनौरा में धर्मपाल व अमित के परिवार के बीच पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से रंजिश चली आ रही है। दोनों ही पक्षों से पूर्व में कई हत्या हो चुकी है। बीते साल 21 मई को धर्मपाल के पिता कालीचरण की दिन-दहाड़े हत्या हो गई थी, जिसमें एसटीएफ ने अमित व सोनू सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया था। यह सभी जेल में हैं लेकिन धर्मपाल के परिवार को पुलिस ने गनर उपलब्ध करवा दिया था।
रविवार सुबह धर्मपाल अपने बेटे संदीप तथा गनर विश्वेंद्र के साथ गाड़ी में बैठ कर शहर की ओर आ रहे थे। इनकी गाड़ी जैसे ही जेवर मार्ग पर गांव के बाहर पहुंची तो सामने से आए कार व बाइक सवार करीब 10 से ज्यादा बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गनर सहित तीनों को गोली लगी जबकि घटना को अंजाम देकर जाते हुए की गई फायरिंग में ग्रामीण पवन पुत्र इंद्र को भी गोली लग गई। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर कार सवार हमलावर बुलंदशहर की ओर फरार हुए जबकि बाइक सवार जेवर की ओर फरार हुए। घटना की सूचना पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गई। जिले की सभी सीमाओं को सील कर चेकिंग कराई जा रही है। वहीं अस्पताल में भर्ती संदीप की मौत हो गई है। अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)