आजमगढ़। जनपद में रविवार को नौ मरीज मिलने के बाद सोमवार को 11 और कोरोना के मरीजों के मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है। जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर छह हजार 31 हो गई गई है। इसमें से एक्टिव मरीज 34 हो गए हैं। पिछले साल मार्च माह में जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था। 2020 में कोरोना के चपेट में आने से डाक्टरों सहित कई मरीजों की मौत हो गई थी। इधर 2021 शुरू होने पर धीरे-धीरे पूरा जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुका था। इधर मुंबई, दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर आजमगढ़ में पिछले साल की तरह मार्च माह के दूसरे सप्ताह के बाद से फिर कोरोनावायरस का खतरा बढ़ने लगा है। पिछले सप्ताह बुधवार और गुरुवार को कोरोना के दो-दो ने मामले सामने आए थे। शुक्रवार को दिल्ली से आजमगढ़ आई कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय चार कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। शनिवार को छह पाजिटिव पाए गए। रविवार को शाम तक नौ पाजिटिव मरीजों के मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया।