आजमगढ़: दिल्ली व मुंबई से जनपद में आए 14 और कोरोना पाॅजिटिव

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए कोविशील्ड टीकाकरण का अभियान भले जारी है। लेकिन वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब लापरवाही भारी पड़ रही है। गुरुवार को देर शाम आई रिपोर्ट में ट्रेन से आए दिल्ली के 10 और मुंबई के 04 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सीएमओ डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि पॉजिटिव मिले मरीजों में 13 एंटीजेन और एक टूनाट के केस शामिल हैं। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में 97.28 फीसद रिकवरी दर्ज की गई। अब तक कुल 6067 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5902 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 70 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व में ही 95 संक्रमित मरीजों को मौत हो चुकी है। बताया कि आज कुल 1920 सैंपल लिए गए हैं। वहीं सीएमओ ने बताया कि कोविशील्ड टीकाकरण के तृतीय चरण के अभियान मे गुरुवार को 9200 के सापेक्ष 4698 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। बताया कि 91 सरकारी और पांच निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)