सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 56, अब तक कुल 6053 संक्रमित हुए आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए जारी कोविशील्ड टीकाकरण अभियान के बीच वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब लापरवाही भारी पड़ रही है। बुधवार को देर शाम आई रिपोर्ट में ट्रेन से आए 12 यात्रियों सहित 16 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ट्रेन यात्रियों में पांच मुंबई और सात दिल्ली के यात्री शामिल हैं। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि पॉजिटिव मिले मरीजों में 12 एंटीजेन और चार आरटीपीसीआर के केस शामिल हैं। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में 97.50 फीसद रिकवरी दर्ज की गई। अब तक कुल 6053 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5902 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 56 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व में ही 95 संक्रमित मरीजों को मौत हो चुकी है। बताया कि आज कुल 1224 सैंपल लिए गए हैं।