आजमगढ़: बैंक एजेंट बनाने के नाम पर 1.74 लाख की ठगी, छः पर मुकदमा
By -Youth India Times
Thursday, March 18, 2021
0
आजमगढ़। सीएसपी मित्रा बैंक में एजेंट बनाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से अलग-अलग बार में कुल 1.74 लाख रुपये ठग लिए। 18 हजार रुपये की डिमांड से शुरू हुआ ठगी का खेल जब तक समझ में आ पाता ठग मोटी रकम ऐंठ चुके थे। पीड़ित ने सीएम पोर्टल के बाद पीएम पोर्टल ठगी की शिकायत की तो मुंबई व बंगलुरू में रहने वाले छह आरोपितों पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। बता दें कि सगड़ी तहसील क्षेत्र के नरहनखास गांव के संपूर्णानंद पुत्र राम शरीख की अजमतगढ़ ब्लाक मुख्यालय के निकट फोटो स्टेट की दुकान है। संपूर्णानंद ने सीएसपी मित्रा बैंक(बेंगलुरु) का आनलाइन एजेंट बनने के लिए आवेदन किया था। 24 नवंबर को राजीव उर्फ राज वर्मा ने फोन के जरिए वाट्सएप सभी दस्तावेज मंगा लिए। उसने लैपटाप, लेजर प्रिटर, फिगरप्रिट बायोमैट्रिक मशीन आदि किट देने के नाम पर 18 हजार रुपये की मांग की, जिसे आनलाइन पेमेंट किया गया। इस प्रकार अलग-अलग खातों में क्रमश: 12 हजार सहित उनके खातों में 1.20 लाख रुपये जमा कराए। उन्होंने आश्वासन दिया कि पांच फरवरी को बैंक की टीम संग आएंगे। उनके नहीं आने पर दोबारा फोन करने पर अमित कुमार ने फोन रिसीव किया तो खुद के स्थानांतरण हो जाने की जानकारी दी। कहाकि और रुपये देने पड़ेंगे, जिसके बाद संपूर्णानंद ने अपनी पत्नी के गहने एलआइसी बांड गिरवी रखकर 54 हजार रुपए समेत कुल 1.74 लाख रुपये दे डाले। हालांकि, संपूर्णानंद को 54 हजार रुपये के अतिरिक्त भुगतान के बाद वाट्सएप पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिल गई, लेकिन उसका आइडी व पासवर्ड नहीं खुल रहा है। उसके बाद रोहित व आनंद प्रकाश तिवारी नामक व्यक्ति ने आरबीआइ एजेंट बनकर पैसे की मांग की, जिसपर संपूर्णानंद ने पैसे ना होने की शिकायत की तो 5 हजार रुपये की और डिमांड की गई। यह कहा गया कि तुम्हारे सभी पैसे वापस हो जाएंगे और तुम एजेंट भी बन जाओगे। पीड़ित संपूर्णानंद ने मुख्यमंत्री पोर्टल फिर प्रधानमंत्री पोर्टल पर गुहार लगाई तो क्षेत्राधिकारी सगड़ी अजय कुमार यादव के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने अमन कुमार व पीयूष कुमार खाताधारक निवासी मुंबई और राजीव उर्फ राज वर्मा अमित कुमार, रोहित व आनंद प्रकाश तिवारी निवासी बेंगलुरु के विरुद्ध धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।