आजमगढ़ : साइबर अपराधियों ने 2 खातों से उड़ाए 42 हजार

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से 22 हजार 990 रुपये निकाल लिए। इसी के साथ ही फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एटीएम बदल कर जालसाजों ने खाते से 20 हजार रुपये उड़ा दिए। जानकारी होने पर पीड़ितों ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर निवासी अविनाश पुत्र रामचन्द्र लाल अस्थाना ने आरोप लगाया कि एक फरवरी को उसके भाई के मोबाइल पर फोन आया। साइबर अपराधियों ने खाता की जानकारी ले ली। इसके बाद बैंक खाते से 22 हजार 990 रुपये निकाल लिया। खाता से रुपये निकलने पर मैसेज मिलने पर जानकारी हुई। अविनाश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चककमरअली गांव निवासी दुर्ग विजय मिश्र पुत्र स्व. लालसा प्रसाद मिश्र एटीएम से पैसा निकलने के लिए गया था। पैसा निकालते समय एक जालसाज ने एटीएम कार्ड का कोड जान लिया। इसके बाद उसका एटीएम कार्ड धोखे से लेकर चला गया। जालसाज ने खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)