लखनऊ, 03 मार्च। एसपी सिद्धार्थनगर कार्यालय द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना से सामने आया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने खिलाफ ही 2 मुकदमा वापस लिया है। जन सूचना अधिकारी सीओ ऑफिस सिद्धार्थनगर प्रदीप कुमार यादव द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार आदित्यनाथ तथा अन्य के खिलाफ विधिक आदेशों का उल्लंघन करने विषयक मु०अ०स० 384/2004 धारा 188 आईपीसी थाना मोहाना तथा मु०अ०स० 596/2004 धारा 188 आईपीसी थाना इटवा में दर्ज था. दोनों मामले कोर्ट में विचाराधीन थे. इसके बाद भी न्याय अनुभाग-5 के आदेश दिनांक 20 दिसंबर 2017 द्वारा शासन ने उक्त दोनों मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिया। जन सूचना अधिकारी ने इन दोनों मामलों से संबंधित पत्रावली को श्री आदित्यनाथ की व्यक्तिगत सूचना बताते हुए आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(जे) में सूचना देने से मना कर दिया।