आजमगढ़: 20 लीटर कच्ची सहित 33 शीशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, March 19, 20210 minute read
0
आजमगढ़। जनपद की विभिन्न थाना की पुलिस ने तीन अभियुक्तों को 20 लीटर कच्ची सहित 33 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मेंहनाजपुर की पुलिस ने सेचू पुत्र बुझा राजभर ग्राम सैफुर उर्फ बाजनपुर को झोले में 17 शीशी देशी व नीरज कुमार पुत्र लालचन्द्र ग्राम जमुखा को 16 शीशी तथा जहानागंज पुलिस ने बालकिशुन राम पुत्र श्रीपत राम ग्राम रानीपुर धरवारा अवैध 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।