आजमगढ़: 21वीं सदी महिलाओं के नाम है-डीआईजी
By -
Sunday, March 07, 20214 minute read
0
आजमगढ़। अमेरिका राष्ट्र के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहन लिंकन ने लिखा है कि मैं वो हूं जिसे मेरी मां ने बनाया है, मातृ शक्ति एक सामान्य व्यक्ति को उठाकर शिखर तक पहुंचाने की दृढ़ शक्ति रखती है और एक श्रेष्ठ मां द्वारा पोषित लिकंन ने अमेरिका से दास प्रथा, रंगभेद को खत्म करने का काम किया। पिता से बेहतर शिक्षा देने का कार्य मां करती है। भारतीय महिलाएं हर जगह बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है, मानव जीवन का रथ महिला और पुरूष से चलता है जब ये दोनों साथ चलेंगे, तभी देश व समाज का विकास हो सकता है।
Tags: