आजमगढ़: 21 अफसरों का वेतन रोकने की संस्तुति

Youth India Times
By -
1 minute read
0




संपूर्ण समाधान दिवस पर समय से न पहुंचने पर सीआरओ ने डीएम को भेजा पत्र

आजमगढ़। संपूर्ण समाधान दिवस पर समय से न पहुंचने वाले 21 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति सीआरओ हरीशंकर ने मंगलवार को डीएम को पत्र भेजकर की है। इससे अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। फरियादियों की फरियाद समस्या सुनते हुए उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि लोग उम्मीद लेकर आते हैं तो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। संपूर्ण समाधान दिवस पर यदि उच्चाधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं तो फरियादियों को निराशा मिलती है। कार्रवाई की सूचना मिलते ही अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया हुआ है। इस संबंध में तहसीलदार सगड़ी बृजेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि अनुपस्थित 21 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के लिए सीआरओ द्वारा संस्तुति की गई है। इसमें उप चिकित्सा अधिकारी,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग,सहायक अभियंता सिचाई विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ व हरैया, खंड विकास अधिकारी महाराजगंज, खंड विकास अधिकारी हरैया, प्रभारी निरीक्षक थाना जीयनपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना बिलरियागंज, प्रभारी निरीक्षक थाना महाराजगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना कप्तानगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना मुबारकपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना कंधरापुर, प्रभारी निरीक्षक थाना रौनापार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरैया, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजमतगढ़, सहायक निदेशक मत्स्य विभाग, नलकूप विभाग आदि के लोग शामिल हैं। इस दौरान 102 प्रार्थना पत्रों में पांच का ही मौके पर निस्तारण हो सका।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025