पाखी: 25 कलाकार बेटियों ने हैंगिंग वाटर पॉट में चिड़ियों का किया चित्रण
By -Youth India Times
Friday, March 19, 2021
0
विश्व गौरिया दिवस के अवसर पर फाइन आर्ट सेंटर द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया आजमगढ़। विश्व गौरिया दिवस के अवसर पर फाइन आर्ट सेंटर द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वैज्ञानिकों का मानना है कि 24 प्रजातियों में पाए जाने वाली यह गौरैया अद्भुत पक्षी प्रदूषण के कारण प्रायः लुप्त हो रही है। इसका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है। इसे बचाने की मुहिम में 2010 से 20 मार्च को वर्ल्ड स्पैरो डे मनाया जाता हैं। फाइन आर्ट सेंटर ने भी इसी उद्देश्य से एक कार्यशाला आयोजित की जिसमे 25 कलाकार बेटियों ने हैंगिंग वाटर पॉट में चिड़ियों का चित्रण किया। सेंटर की निदेशक डॉ लीना ने बताया भूरे सुनहरे और ग्रे रंग का यह नन्हा सा पक्षी बचपन से हमारे घर आंगन में फुदकता नजर आता था पर जलवायु परिवर्तन के कारण यह अब बहुत कम नजर आता है। आगामी दिनों में भीषण गर्मी का अनुमान है इसीलिए हमने चिड़ियों को पानी रखने वाले पात्र में पैंटिंग किया है जिसे बालकनी में टांग सकते हैं। इसे पक्षियों को पानी भी मिल सकेगा और घर आंगन में गौरैया फिर से चहकेगी। कलाकार अंकिता, हया, मुस्कान, कृष्णा, ऋषिका, स्वाति, सहज,संचिता, अनीता, दीप्ति, रानी, भावना, प्रियांशी, श्रीयांशी, अपर्णा, गुनी, ईशा, सौम्या, सलोनी के साथ बाल कलाकार आराध्या, आशिनी, अर्चिका, मानवी,श्लोका, शैवी ने अपनी कला से समाज मे गौरैया के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया।