आजमगढ़। मुखबिर की सूचना पर बदमाश को पकड़ने गई कप्तानगंज पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायर झोंक दिया गया। इस दौरान हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
कप्तानगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा बदमाश होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान पर दबिश दी गयी। इस दौरान मोटर साकिल से जाते हुए व्यक्ति को पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त मोटर सायकिल सवाल ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उक्त अभियुक्त राजेन्द्र निषाद पुत्र रामअवध निषाद ग्राम खिरिडिहा थाना कप्तानगंज को बहदग्राम खिरिडीहा से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उक्त बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। बता दें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही उक्त बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।