आजमगढ़: माफिया कुन्टू सिंह की 2.5 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
By -Youth India Times
Wednesday, March 17, 2021
0
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर आज बुधवार को पुलिस द्वारा आपराधिक माफिया गैंग डी-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्ध प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर के विरूद्ध उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मौजा नीबी तप्पा हरंबशपुर, तहसील सदर में कुंटू सिंह द्वारा अपनी पत्नी वंदना सिंह के नाम से बैनामा कराया गया, मकान व भूमि जिसका मूल्यांकन विक्रय विलेख 2.5 करोड़ मात्र निर्धारित किया गया है। इस पर आज जिला प्रशासन का डण्डा चला और पुलिस अधीक्षक के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहंुची और मुनादी कराकर डुगडुगी पिटवाई गई कि यह सम्पत्ति कोई खरीदे नहीं। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि माफिया कुन्टू सिंह गलत तरीके से धन अर्जित कर अपनी पत्नी के नाम से यह सम्पत्ति खरीदा है। जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ है।