रिपोर्ट-रमेश यादव आज़मगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत इंडियन पेट्रोल पंप के सामने रात्रि 10:00 बजे आजमगढ़ की तरफ से आ रही पिकअप वाहन में जौनपुर से आ रही टाटा सफारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टाटा सफारी वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही पिकअप वाहन का भी चालक को गम्भीर चोटे आयी और दोनों गाडियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में सवार लोग लाहीडिहा के रहने वाले थे और टाटा सफारी वाहन लखनऊ की है। वाहन स्वामी का नाम प्रदीप कुमार पांडेय है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे मे लेते हुए घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवा दिया गया ।