लखनऊ। योगी सरकार के निर्देश पर 31 आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। अनिता मेश्राम को मंडलायुक्त मेरठ के पद से हटाकर मुख्य सचिव का मुख्य स्टॉफ ऑफिसर बनाया है, तो बी हिकाली झिमोमी को प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार बनाया गया है। रणवीर प्रसाद को नया राहत आयुक्त बनाया गया है। राजेंद्र पेंसिया को आगरा विकास प्राधिकरण को उपाध्यक्ष, अंकित खंडेलवार को सीडीओ अलीगढ़, देवेंद्र कुशवाहा विशेष सचिव एपीसी, सी अरुण मौली सीडीओ फर्रुखाबाद, विपिन जैन संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम बनाए गए हैं। प्रवीण वर्मा सीडीओ बलिया, कृष्ण कुमार गुप्त संयुक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी, अमनदीप डुली एसीईओ ग्रेटर नोएडा, रिया केजरीवाल सीडीओ बलरामपुर, अनुज मलिक सीडीओ कुशीनगर, राजा गणपति निदेशक प्रशासन चिकित्सा स्वास्थ्य, प्रेरणा सिंह सीडीओ इटावा, अनीता यादव सीडीओ अयोध्या बनाई गई हैं। अंजनी कुमार सिंह निदेशक मंडी, दिनेश चंद विशेष सचिव संस्कृति बनाए गए हैं।
नाम कहां से कहां बी हिकाली झिमोमी प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार और परिवार कल्याण विभाग अनिता मेश्राम मंडलायुक्त मेरठ मुख्य स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव कुमार प्रशांत डीएम बदायूं विशेष सचिव गृह रणवीर प्रसाद मंडलायुक्त बरेली सचिव राजस्व, सचिव बेसिक शिक्षा व राहत आयुक्त पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ आफिसर एमडी यूपीपीसीएल वीरेंद्र कुमार सिंह मंडलायुक्त मुरादाबाद एमडी पीसीडीएफ शेशमणि पांडेय डीएम चित्रकूट विशेष सचिव हथकरघा प्रेम प्रकाश मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हाथरस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली कृष्ण कुमार एआईजी स्टांप रजिस्टार विशेष सचिव एपीसी अनुनय झा सीडीओ अलीगढ़ नगर आयुक्त मथुरा जयेंद्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर पीसी श्रीवास्तव विशेष सचिव गृह एआईजी स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन पूजा पांडेय निदेशक प्रशासन चिकित्सा विशेष सचिव दिव्यांग जन एवं स्वास्थ्य विजय कुमार सिंह विशेष सचिव ऊर्जा राज्य संपत्ति अधिकारी आशीष कुमार वीसी गोरखपुर नगर आयुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार प्रथमेश कुमार सीडीओ अयोध्या विशेष सचिव मुख्यमंत्री