आजमगढ़: एसडीएम के सामने फावड़े से किया था जानलेवा हमला, 3 गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, March 12, 20211 minute read
0
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद मामले में मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के सामने एक पक्ष के हरिश्चन्द्र पुत्र तपेसर पासी, कमला पत्नी हरिश्चन्द्र विजय और जय किशन पुत्रगण हरिश्चन्द्र, आरती उर्फ अंशू पुत्री हरिश्चन्द्र गिरजा पुत्री हरिश्चन्द्र सन्तोषी पत्नी विजय आदि परिवारीजन ने मौके पर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू होकर एसडीएम के सामने ही फावड़े से प्रीती व अनीता तथा हिमांशु पुत्र अरविन्द अस्थाना पर एक राय होकर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में हिमांशु पुत्र अरविन्द का सिर फावड़े से फट गया और वह मौके पर लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। इस दौरान कमला, गिरजा व आरती तथा विजय, जय किसन, संन्तोषी आदि ने गालियाँ देते हुए लाठी, डंडा, लोहे की राड फावडा आदि से हथियारों से हमला कर दिया। हमले में हिमांशु को सिर में गम्भीर चोटे आयी व उसकी स्थिती नाजुक हो गयी। इस हमले में अमित पुत्र अरविन्द, हरिशंकर पुत्र कुन्ज बिहारी, हिमाशु पुत्र अरविन्द को काफी चोटंे आयी थी। इस मामले में पुलिस ने हरिश्चन्द्र पुत्र तपेसर, विजय पुत्र हरिश्चन्द्र तथा रिंका उर्फ गिरजा पुत्री हरिश्चन्द्र निवासीगण परशुरामपुर थाना गम्भीरपुर को गिरफ्तार कर लिया।