आजमगढ़। बिलरियागंज क्षेत्र के भावापुर ईंट भट्ठा पर 50 हजार बकाया मांगने गए युवक पर भट्ठा मालिक ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव निवासी लालचंद यादव पुत्र स्व. किशुन यादव के पास जेसीबी है। वह मिट्टी गिराने का काम करता है। लालचंद ने आरोप लगाया कि उसने छिछोरी गांव निवासी औसद पुत्र हवीवुल्ला के ईंट भट्ठा भावापुर में मिट्टी गिराया था, जिसका 50 हजार रुपये बाकी था। वही रुपये मांगने के लिए लालचंद का पुत्र जितेन्द्र यादव रविवार को ईट भट्ठा पर तगाद के लिए गया। देर शाम तक ईंट भट्ठा मालिक उसे बैठाए रखा। बाद में औसत व इमरान पुत्र शेर मुहम्मद ने चाकू से सिर में मारकर जितेन्द्र को घायल कर दिया। देर तक गला भी दबाए रखा। जानमाल की धमकी दी। किसी तरह से वह जान बचाकर भाग गया। जानकारी होने पर लालचंद छिछोरी गांव पहुंचा। जितेन्द्र को लेकर सीएचसी बिलरियागंज पहुंचा। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया। घायल का मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।