बीएसए कार्यालय से 50 लैपटाप चोरी

Youth India Times
By -
0



मऊ। जिला मुख्यालय स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से चैकीदार की तैनाती के बाद भी चोर अंदर घुसकर कमरे में रखा करीब 50 लैपटाप चुरा ले गए। चोरी की इस घटना की जानकारी कर्मचारियों के साथ अधिकारियों को तब हुई, जब वो काम काज के सिलसिले में बीते दो मार्च 2021 को प्रधान सहायक के नेतृत्व में लैपटाप रखे गए कमरे का ताला खोले। लैपटाप गायब देख सभी सन्न रह गए। घटना के बाबत सरायलखंसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। डीआईओएस की मानें तो चोरी गए लैपटॉपों की कीमत दस लाख से अधिक थी। वर्ष 2013-14 तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार ने अच्छे नंबर से पास होने वाले छात्र छात्राओं को लैपटाप बांटने की योजना शुरू किया था। एचपी कंपनी का प्रति लैपटाप बैग सहित 19058 रुपये का था। लैपटाप वितरण की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई थी। उस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर हजारों छात्र छात्राओं को जिला विद्यालय कार्यालय की सूची के अनुसार लैपटाप वितरित किया गया। वितरण के उपरांत 60 लैपटाप बच गए थे। बचे 60 लैपटाप को औद्योघ्गिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन में उपजिलाधिकारी की अभिरक्षा में सील्ड कर रखा गया था। 27 सितंबर 2019 को आईटीआई के प्रधानाचार्य ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित जिला विद्यालय निरीक्षक को
पत्र भेजा कि भवन के छत से पानी टपक रहा है। ऐसे में लैपटाप खराब हो सकता है। प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा तहसीलदार की देखरेख में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के एक कमरे में ताला बंद कर रख दिया गया। कंप्यूटर की जरुरत पड़ने पर गत दो मार्च 2021 को प्रधान सहायक अरविंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में वरिष्ठ सहायक रमेश यादव, वरिष्ठ सहायक अकील अहमद खां, कनिष्ठ सहायक अमित चंद यादव कर्मचारियों ने कमरे का ताला खोला तो 50 लैपटाप गायब रहने पर सबके होश उड़ गए। यानि अज्ञात चोरों ने 9,52900 रुपये मूल्य के 50 लैपटाप उड़ा ले गए। वरिष्ठ सहायक राजेश कन्नौजिया की तहरीर पर सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विभाग की तरफ से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की सुरक्षा के लिए चैकीदार की तैनाती की गई है। बावजूद इसके पूर्व भी कार्यालय की चहारदीवारी तोड़ने सहित कई घटनाएं हो चुकी हैं। कार्यालय के कमरे का बिना ताला तोड़े लैपटाप चोरी होने की घटना पर सभी आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।ं

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)