आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ 50 हजार इनामी के पैर में लगी गोली
By -Youth India Times
Monday, March 22, 2021
0
आजमगढ़/अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में आजमगढ़ जिले के 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने उसे सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया। मुठभेड़ बसखारी थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई। दरअसल, बसखारी पुलिस रविवार रात मोतिगरपुर में चेकिंग कर रही थी। मुखबिर ने सूचना दी कि कई घटनाओं को अंजाम देने वाला वांछित मोटरसाइकिल से न्यौरी से बसखारी की तरफ जा रहा है। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो गन्नीपुर तिराहे से बसखारी मार्ग पर मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। अपने को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसकी पहचान मिथुन निवासी ग्राम टैनी थाना पवई जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। वह बस्ती जिले के थाना मुंडेरवा से गैंगस्टर में वांछित है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा बरामद किया है। बस्ती जिले के विभिन्न थानों में चार मुकदमे तथा अंबेडकरनगर के बसखारी थाने में चार मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस सरगर्मी से उसे तलाश रही थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय, दारोगा अनिल कुमार, नरसिंह यादव आदि शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।