आजमगढ़: जहरखुरानों ने बैंक मैनेजर से लूटे 50 हजार नकदी व जेवर

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। नशाखोर ने रोडवेज बस में सफर कर रहे एक बैंक के शाखा प्रबंधक को निशाना बनाकर 50 हजार रुपये और जेवरात लूट ले गए। बस आजमगढ़ पहुंची तो असलियत पता चलने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद होश में आए तो उनकी आपबीती सुन लोग स्तब्ध रहे गए। कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बता दें कि महोबा जिले के फुलपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाताल गांव के ललित गुप्ता (30) पुत्र बाबू गुप्ता गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित यूको बैक की शाखा में प्रबंधक हैं। वह कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर अपने घर गए थे। रविवार की दोपहर गोरखपुर जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हुए। बस रात में कानपुर रोडवेज के पास रुकी तो सभी लोग चाय-पानी के लिए उतरे थे। उसी दौरान दो युवक उनके पास और बातचीत करते हुए कुछ इस कदर अपना प्रभाव छोड़ा कि उनके द्वारा दिए बिस्किट खाने को मजबूर हो गए। बस आजमगढ़ पहुंची तो यात्रियों के उतरने के दौरान लोगों की निगाहें अचेत पड़े ललित पर पड़ी। उसके बाद उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। ऐसे में उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद होश में आए तो 50 हजार रुपये, सोने की तीन अंगुठी, सोने की चेन, मोबाइल लूटे जाने की जानकारी दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)