आजमगढ़: साइबर अपराधियों ने खाते से उडाये 56 हजार रुपये
By -Youth India Times
Thursday, March 11, 20211 minute read
0
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गाव निवासी रामप्रसाद का साइबर जालसाजों ने एटीएम कोड.के सहारे एक ही दिन मे 56 हजार रुपये निकाल लिया। पीड़ित ने गुरुवार को रानी की सराय साइबर सेल से गुहार लगाई। बता दें कि रामप्रसाद ने इसी माह मुहम्मदपुर यूबीआई शाखा से एटीएम कार्ड लिया। आठ मार्च को कार्ड जनरेट करने के लिए एटीएम पर पहुचा। एटीएम काम न करने पर पहले से मौजूद युवक सहयोग करने के लिए आगे बढ़ा और कोड डाल कर एक हजार निकल दिये। पैसा निकालने के बाद घर चले गए। बुुधवार को पैसा निकालने चेक से बैक शाखा पहुचे तो पता चला कि खाते मे पैसा नही है।खाते से पैसा गायब पर अवाक रह गये।बैक शाखा मे सूचना दी तो बैक ने हाथ खडे कर दिये। गुरुवार को पीडित रानीकीसराय साइबर सेल थाने मे पहुच तहरीर दी। दर्ज पासबुक मे एक ही दिन मे अलग नम्बर के एटीएम ने अलग अलग जगहो से आठ बार मे 56हजार निकाले गये है।पुलिस मामले की जाच मे जुटी है।