संदिग्ध हालत में फांसी पर लटके मिले परिवार के 5 सदस्य
By -Youth India Times
Saturday, March 13, 20211 minute read
0
सुपौल | बिहार के सुपौल जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड चार में रहने वाले पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा एक ही कमरे में फंदे से लटके हुए मिले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। खुदकुशी को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि एक ही परिवार के पांच लोंगों की सनसनीखेज खुदकुशी करने के मामले में अबतक कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है वहीं फोरेंसिंक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने वाली है। पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस के मुताबिक घटना खुदकुशी है या कुछ और ये जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना के विस्तृत सूचना का इंतजार किया जा रहा है।