सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Youth India Times
By -
0

12 महिलाएं और 11 पुरुष गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। ग्रेटर नोएडा स्थित एक क होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को होटल पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने 12 महिलाएं और 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां और सामग्री भी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्स रैकेट का ये धंधा ग्रेटर नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र के पास क्राउन प्लाजा होटल में चल रहा था। पुलिस को जब पता चला कि नोएडा में होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, तो उन्होंने छापेमारी की। पुलिस को होटल से आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती मिले। इसके अलावा पुलिस ने यहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने होटल से करीब दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। सेक्स रैकेट केस में पुलिस ने 1महिलाएं और 11 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इसका अलावा पुलिस ने क्राउन प्लाजा होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है।
सेक्स रैकेट केस में कमिश्नर आलोक सिंह ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए चार कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल और एक ड्राइवर को लाइन हाजिर किया गया है। बाकी संदिग्ध पुलिसकर्मियों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस छापेमार कार्रवाई की भनक दनकौर पुलिस को नहीं लगने दिया गया। क्योंकि इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही थी। जिसकी जांच पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शुरू की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)