शुक्रवार और शनिवार को कैफियत एक्सपे्रस से आए यात्रियों में निकले कोरोना पॉजिटिव, 6047 हुई कुल संक्रमितों की संख्या आजमगढ़। देश में चल रहे कोरोना के नये स्टेन की लहर के बीच दिल्ली से आने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए शुक्रवार व शनिवार को जनपद में कोरोना ने सामूहिक दस्तक दी। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर एंटीजन किट से हुई जांच में 6 मरीजों की पाजिटिव रिपोर्ट मिलने से स्वास्थ्य महकमे सहित जनपद में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इनमें किसी तरह के लक्षण न मिलने के चलते इनके आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल जांच के लिए भेजवा दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेशन में भेज दिया। बता दें कि शुक्रवार को जो चार मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से दो लोग बिलरियागंज ब्लाक क्षेत्र के निवासी हैं। एक पल्हनी ब्लाक क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि एक व्यक्ति मऊ जिले का रहने वाला है। शनिवार को कोराना पाजिटिव मिले मरीज में एक मुबारकपुर व दूसरा तरवां क्षेत्र का रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह सभी मरीज शुक्रवार को कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर दिल्ली से आजमगढ़ पहुंचे थे। यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर इनकी एंटीजन किट से जांच की गई। इस दौरान सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ वाईके राय ने बताया कि एंटीजन किट से जांच में चार कोरोना संक्रमित पाए गए। इनका आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल भेजवा दिया गया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर सोमवार से ही 24 घंटे स्वास्थ विभाग की टीम लगा दी। महानगरों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की स्क्रीनिंग ये टीम कर रही है। संदेहास्पद यात्रियों की जांच एंटीजन किट से की जाती है। इसमें पाजिटिव रहने पर उनके आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए जाने का निर्देश है। इस तरह से अब तक जिले में कुल 6005 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 6011 पाजीटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5902 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 14 सक्रिय केस हैं।