आज़मगढ़ : रक्तदान शिविर में 96 लोगों ने किया महादान
By -Youth India Times
Sunday, March 14, 2021
0
आज़मगढ़। देवगाँव बाजार में रविवार को अपना ट्रस्ट परिवार की टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ऊधव सिंह उर्फ सोनू सिंह ने फ़ीता काटकर किया । रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने हिस्सा लेकर रक्त दान किया। इस रक्त दान शिविर में देर शाम तक कुल 96 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था। मुख्य अतिथि व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोनू सिंह ने ट्रस्ट टीम को बधाई देते हुए कहा की युवाओं के ज़रिए ऐसे कार्यों से ही देश की उन्नति होगी, साथ उन्होंने इसमें युवाओं को बिना डरे इस महादान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। अपना ट्रस्ट परिवार के प्रबंधक इरफ़ान अहमद ने शिविर में आए लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा की यहाँ की जनता ने उम्मीद से ज़्यादा रक्त देकर अपने क्षेत्र व ब्लड बैंक के लिए एक बड़ा योगदान दिया है । शिविर की अध्यक्षता कर रहे अपना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि रक्तदान देना अपने आप में एक बड़ा महादान माना जाता रहा है। तीसरी बार हुए इस शिविर में इतना योगदान हमें मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद नही थी । इस अवसर ब्लड बैंक की टीम में एलटी राकेश कुमार , एसएलटी आलोक शुक्ला , कांसुलर राजेंद्र कुमार यादव , एलटी शंशाक दुबे , लालजीत तो वही अपना ट्रस्ट टीम के प्रबंधक इरफ़ान अहमद , अध्यक्ष सुनील गुप्ता , प्रिपाल मिश्रा , महेंद्र चौरसिया , डॉक्टर पाल , कौशल दुबे , कृष्णानंद , नीरज , मनीष यादव , बबलू , अजवर , रजत सिंह , रामनारायण यादव , रिज़वान अहमद , रियाजद्दीन अहमद वही ब्लड डोनेट करने आयी महिलाओं में चंदा देवी , रागनी जायसवाल , रुचि सिंह चौहान , पुष्पा यादव और पुरुष में पहले ब्लड डोनेट करने आए संजीव कुमार , राकेश कुमार , राम बचन सरोज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।